राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 3 मृत कौवों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. चितलवाना के मेघावा गांव में चार दिन पूर्व 17 मृत कौवे मिले थे. जिसमें से 12 कौंवों को दफनाया था, जबकि 5 के सैम्पल भोपाल लैब भेजे थे. जिसमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जालोर में 3 कौओं की रिपोर्ट पॉजिटिव, Latest news of jalore, Knock of bird flu in Jalore,  3 crows report positive in Jalore
जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक

By

Published : Feb 13, 2021, 9:18 PM IST

जालोर. पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बर्ड फ्लू की खबरें आ रही थीं. लेकिन जालोर जिले में 50 से ज्यादा पक्षियों की मौत के बावजूद जिले में बर्ड फ्लू का पॉजिटिव मामला एक भी नहीं आया. लेकिन कुछ दिन पूर्व चितलवाना के मेघावा में मृत मिले 17 कौवों में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिससे वन और पशु पालन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. जानकारी के अनुसार करीब 4 दिन पहले चितलवाना के मेघावा गांव में अचानक कौवों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ.

पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

कौवों के मरने की संख्या लगातार बढ़ती देखकर लोगों ने प्रशासन को सूचित किया. जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 12 शवों को दफनाया. जबकि 5 मृत कौवे के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए थे. जिसमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

16 जनवरी के बाद प्रदेश में वापस आया बर्ड फ्लू का मामला

जानकारी के अनुसार प्रदेश में आखिरी बार 16 जनवरी को प्रदेश में बर्ड फ्लू का केस भीलवाड़ा में सामने आया था. पशु पालन विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 10 फरवरी को जालौर में 17 कौवे मरे हुए मिले थे. लंबे समय बाद कौवे मरे मिलने पर पशु पालन विभाग की टीम ने 5 सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए.

जालौर में सैंपल पॉजिटिव आने के बाद अब राज्य में बर्ड फ्लू से प्रभावित जिलों की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details