राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर के रानीवाड़ा में ऑटो रिक्शा और बाइक की भिड़ंत... - बाइक सवार गंभीर घायल

जालोर के रानीवाड़ा-बड़गांव सड़क मार्ग पर एक ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई. इसमें मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते युवक को गुजरात रेफर किया गया है.

raniwara news, road accident, Bike rider injured
सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल

By

Published : Sep 1, 2020, 1:39 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा-बड़गांव सड़क मार्ग पर सुन्धा पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने गंभीर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल

यह भी पढ़ें-दौसा में 20 घंटे के इंतजार के बाद शव को नसीब हुआ अंतिम संस्कार, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं, युवक की हालात गंभीर होने से चिकित्सकों ने परिजनों को उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए जल्दी रेफर की सलाह दी. जिसपर गंभीर रूप से घायल युवक को गुजरात रेफर किया गया. रानीवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं. वहीं, पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक बड़गांव से रानीवाड़ा की तरफ आ रहा था. वहीं, ऑटो रिक्शा रानीवाड़ा से बड़गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान सुन्धा पेट्रोल पंप के पास दोनों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल चालक रानीवाड़ा निवासी नरपतसिंह राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details