राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - Bike rider dies due to collision with unknown vehicle

जालोर के निम्बोड़ा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. बता दें कि युवक आठ बहनों का इकलौता भाई था.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,Bike rider died road accident
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Apr 21, 2021, 2:19 PM IST

भीनमाल (जालोर). निम्बोडा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार मंगलवार रात्रि मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवक जा रहा था, तभी अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

युवक की मौत की सूचना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा. जानकारी के अनुसार ईश्वर सिंह पुत्र बलवंत सिंह दहिया आठ बहनों का इकलौता भाई था. जिसके चलते पूरे परिवार की जिम्मेदारी ईश्वर सिंह पर थी, लेकिन दुर्घटना में दुर्भाग्यपूर्ण ईश्वर सिंह की मौत हो गई. ईश्वर सिंह मुंबई में नौकरी करता था, वह 2 दिन पहले ही अपने घर भीनमाल आया था. मौत की सूचना के बाद क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई.

एक हादसे ने परिवार के सपनों पर फेर दिया पानी

दुर्घटना में 8 बहनों के एक भाई की मौत ने परिवार के सपनों पर पानी फेर दिया. पूरे परिवार की जिम्मेदारी युवक पर थी, मगर अचानक हादसे ने सभी को चितिंत कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details