रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क मार्ग पर साईजी की बेरी के पास रोडवेज बस और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मालवाड़ा निवासी बाइक चालक नरपतसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक व्यक्ति के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा के मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है.
पढ़ें:जयपुर के बस्सी में दो ट्रेलर आपस में भिड़े, जिंदा जला ड्राइवर, दूसरे की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि बाइक चालक मालवाड़ा से रानीवाड़ा की तरफ आ रहा था. इस दौरान आबूरोड डिपो की रोडवेज बस रानीवाड़ा से मालवाड़ा की तरफ जा रही थी, तभी साईजी की बेरी के पास रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत हो गई. इसमें मालवाड़ा निवासी बाइक चालक नरपतसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रोडवेज बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:जोधपुर: चुनावी रंजिश में दो जनों की हत्या मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी रानीवाड़ा पुलिस और मालवाड़ा पुलिस चौकी को दी. इस पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मालवाड़ा पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोडवेज बस को मालवाड़ा गांव के पास रुकवाया.