रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा-सांचौर हाईवे सड़क मार्ग पर जालोर कलां के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बाइक चालक घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा से सांचौर जाने वाले हाईवे सड़क मार्ग पर जालेरा कलां गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक की टक्कर में जाखड़ी निवासी महिपाल सिंह राजपूत की मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक के चालक घायल हो गया, जिनका अभी प्राथमिक उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें-आरोपी अधिकारियों को 'अभय दान' क्यों ?...भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही गहलोत सरकार : भाजपा
घटना की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही मृतक युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी है.
पीडी खाता खोलने के विरोध में पंचायतों पर जड़े ताले
सरकार की ओर से खोले जा रहे पीडी खातों के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन तेज हो गया है. इसी क्रम में रानीवाड़ा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पीडी खाता खोलने का विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायतों पर ताले जड़ दिए हैं. वहीं सरपंचों ने राज्य सरकार से आदेशों को वापस लेने की मांग की है. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है.