जालोर.शहर में गुरुवार को कोरोना से बचाव और जागरूकता का संदेश देने के लिए अस्पताल चौराहे से शहर भर में साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली को नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि कोरोना जन आन्दोलन अभियान के तहत कोरोना वायरस से बचाव और जन जागरूकता के लिये नगर परिषद के कार्मिकों, शहर के आम नागरिकों की ओर से साइकिल रैली निकाल कर संदेश दिया गया.
उन्होंने बताया कि साइकिल रैली नगर परिषद से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों से होते हुए नो मास्क नो एंट्री के नारे लगाते हुए वापस नगरपरिषद पहुंची. साइकिल रैली के माध्यम से बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को मास्क वितरण कर इसका उपयोग नियमित करने के लिए समझाया गया.