रानीवाड़ा (जालोर). दीपावली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य ऊमसिह चांदराई ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र मूलमंत्र है. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है.
उन्होंने समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल कर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया. भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष सर्जनसिहं राठौड़ ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है, जब सभी लोग एक साथ हों. भोमिया राजपूतों को एकजुट होने की जरूरत है, ताकि समाज का चहुंमुखी विकास हो सके. वहीं, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष आमसिह परिहार ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका आगे बढ़ेगी तो दो घर रोशन होंगे, इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंधुओं को बेटा-बेटी को एक समान मानकर बेटियों को शिक्षित करना चाहिए ताकि समाज में बालिका शिक्षा का ग्राफ बढ़ सके.