राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भोमिया राजपूत समाज ने आयोजित किया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

रानीवाड़ा कस्बे के भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित भोमिया राजपूत छात्रावास में भोमिया राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह पीसीसी सदस्य ऊमसिह चांदराई के सानिध्य में हुआ. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष सर्जनसिहं राठौड़ और कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष आमसिह परिहार मौजूद रहे.

जालोर, Deepawali meeting in Jalore

By

Published : Nov 2, 2019, 2:10 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). दीपावली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य ऊमसिह चांदराई ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र मूलमंत्र है. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है.

भोमिया राजपूत छात्रावास में भोमिया राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

उन्होंने समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल कर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया. भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष सर्जनसिहं राठौड़ ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है, जब सभी लोग एक साथ हों. भोमिया राजपूतों को एकजुट होने की जरूरत है, ताकि समाज का चहुंमुखी विकास हो सके. वहीं, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष आमसिह परिहार ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका आगे बढ़ेगी तो दो घर रोशन होंगे, इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंधुओं को बेटा-बेटी को एक समान मानकर बेटियों को शिक्षित करना चाहिए ताकि समाज में बालिका शिक्षा का ग्राफ बढ़ सके.

पढ़ें:कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी

बिजरोल खेड़ा सरपंच मंगल सिंह जोजावत ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने और संगठित होकर रहने का आह्वान किया. रानीवाड़ा सरपंच रिड़मलसिंह डाभी ने आगामी पंचायती राज चुनाव में एकजुटता और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की बात कही. साथ ही अध्यापक उतमसिह राठौड़ ने प्रतिभाओं को सफलता प्राप्त करने के तरीके बताए. समारोह को मोहब्बत सिंह गुन्दाऊ , भाजपा मंडल अध्यक्ष ऊकसिह परमार, शैतान सिंह गुन्दाऊ , उर्मिला कंवर और डॉ. महेंद्र सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन दलपत सिंह कारोला ने किया. इस मौके पर भोमिया राजपूत समाज रानीवाड़ा अध्यक्ष भूपसिंह डाभी, रामसिंह राठौड़ और जवानसिंह रतनपुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details