भीनमाल (जालोर). जिले में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं और जमकर अवैध रूप से बजरी का परिवहन हो रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है. गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर और एक डंपर को जब्त किया है.
पुलिस निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि, भागल सेफ्टा रोड पर गश्त के दौरान बजरी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को रोका गया. जब ट्रैक्टर चालक से पुछताछ की गई तो, पता चला कि, वो अवैघ रूप से बजरी का परिवहन कर रहा था. जिसपर इसे हिरासत में लेकर उसके ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. इसी तरह पुलिस ने पुनासा रोड पर एक डंपर को रुकवाकर पूछताछ की तो, वो भी अवेध रूप से बजरी का परिवहन करता पाया गया. जिसपर डंपर को जब्त कर लिया गया है.