भीनमाल (जालोर). कोराना के इस दूसरे भयावह दौर में प्रभावितों को राहत पहुंचाने की की जा रही कोशिशों के बीच भीनमाल में ऑक्सीजन बैंक शुरू हुआ है. इसके अंतर्गत घर पर कॉरेंटाइन होने वाले वे कोरोना रोगी, जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है, उन्हें कंसंट्रेटर मशीन एक सप्ताह उपयोग के लिए निशुल्क दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-कोरोना का असर, ट्रेनों में यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द
यह व्यवस्था श्री भीनमाल जैन संघ ने राजकीय अस्पताल में चल रहे कोविड सेंटर में भी 5 ऑटोमेटिक कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए हैं. शनिवार को जैन संघ के महासचिव मुकेश वर्धन द्वारा भीनमाल भेजी गई 13 कंसंट्रेटर मशीनों को लोकार्पित किया गया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश, भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश विश्नोई, डॉ. एमएम जांगिड़ आदि मौजूद रहे.
ऐसे कार्य करती है यह मशीन
जर्मन टेक्नोलॉजी की यह ऑक्सीजन ऑटोमेटिक कंसंट्रेटर मशीन हवा से ऑक्सीजन खिंचती है तथा जरूरतमंद को नली द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है. रोगी का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में यह काफी हद तक सहायक होती है.