भीनमाल (जालोर).कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बावजूद डिस्कॉम भीनमाल उपखंड के अप्रैल और मई माह में करीब 9 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. लॉकडाउन के दौरान उद्योग धंधे बंद होने के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारियों और कार्मिकों ने बिजली के बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया. जिसके चलते डिस्कॉम को अप्रैल माह में 3 करोड़ 28 लाख 79 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ.
बता दें कि मई माह में राजस्व बढ़कर 5 करोड़ 70 लाख 27 हजार हो गया. मई माह में 6 हजार 672 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन और 1 हजार 977 उपभोक्ताओं ने ई-मित्र के माध्यम से बिजली के बिलों का भुगतान किया. डिस्कॉम के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान भीनमाल खंड में अप्रैल माह से 1 हजार 865 उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा करवाए. जिनसे डिस्कॉम को 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ. इनमें 1 हजार 629 उपभोक्ताओं से 54.70 लाख ऑनलाइन भुगतान किया.