राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमालः लॉकडाउन में डिस्कॉम ने दो महीने में वसूले 9 करोड़ - jalore latest news

देश में लगाए गए लॉकडाउन के बीच डिस्कॉम भीनमाल उपखंड ने महज अप्रैल और मई के महीने में करीब 9 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है. इस लॉकडाउन में डिस्कॉम ने लोगों को बिजली के बिल को जमा करवाने के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद लोगों ने ऑनलाइन के जरिए 1 करोड़ 64 लाख 10 हजार और ऑफलाइन के जरिए 4 हजार 24 उपभोक्ताओं ने 3 करोड़ 24 लाख 2 हजार रुपए जमा करवाए.

rajasthan news, जालोर की खबर
भीनमाल डिस्कॉम ने दो माह में वसूले 9 करोड़

By

Published : Jun 1, 2020, 2:04 PM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बावजूद डिस्कॉम भीनमाल उपखंड के अप्रैल और मई माह में करीब 9 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. लॉकडाउन के दौरान उद्योग धंधे बंद होने के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारियों और कार्मिकों ने बिजली के बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया. जिसके चलते डिस्कॉम को अप्रैल माह में 3 करोड़ 28 लाख 79 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ.

भीनमाल डिस्कॉम ने दो माह में वसूले 9 करोड़

बता दें कि मई माह में राजस्व बढ़कर 5 करोड़ 70 लाख 27 हजार हो गया. मई माह में 6 हजार 672 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन और 1 हजार 977 उपभोक्ताओं ने ई-मित्र के माध्यम से बिजली के बिलों का भुगतान किया. डिस्कॉम के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान भीनमाल खंड में अप्रैल माह से 1 हजार 865 उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा करवाए. जिनसे डिस्कॉम को 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ. इनमें 1 हजार 629 उपभोक्ताओं से 54.70 लाख ऑनलाइन भुगतान किया.

वहीं, मई मॉडिफाई लॉकडाउन के बाद राजस्व बढ़ा. मई माह में भीनमाल खंड में 12 हजार 682 उपभोक्ताओं से 5 करोड़ 74 लाख 27 हजार का राजस्व मिला. इसमें उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन 1 करोड़ 64 लाख 10 हजार, 4 हजार 24 उपभोक्ताओं ने 3 करोड़ 24 लाख 2 हजार ऑफलाइन जमा करवाए. वहीं, 1 हजार 977 हजार ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाएं.

उपभोक्ताओं को किया प्रेरित-

लॉकडाउन के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से लोगों को प्रेरित कर लॉकडाउन में डिस्कॉम ने दो माह में 9 करोड़ वसूले हैं. वैसे डिस्कॉम की ओर से ऑफलाइन बिल जमा करवाने को लेकर उचित प्रबंध किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details