भीनमाल (जालोर).भीनमाल भाजपा नगर मंडल की नई कार्यकारिणी को निरस्त कर दिया गया है. नई कार्यकारिणी का गठन 2 दिन पहले ही हुआ था. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने प्रेस नोट जारी करते हुए कार्यकारिणी को निरस्त करने के बारे में जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष के आदेश के अनुसार किया जाएगा. मण्डल कार्यकारिणी का गठन नियमानुसार नहीं होने के चलते निरस्त करने की बात कही जा रही है. कार्यकारिणी को निरस्त करने के बाद एक बार फिर पार्टी की कलह सबके सामने आ गई है.
पढ़ें: बिल माफी की मांग के बीच राजस्थान में लगातार बढ़ रहा बिजली चोरी का आंकड़ा
भाजपा जिलाध्यक्ष की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मण्डल कार्यकारिणी का गठन त्रुटी पूर्ण संरचना से हुआ था. जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मण्डल कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.