जालोर.जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भील समाज व सामाजिक संगठन संघर्ष ग्रुप के लोगों ने एक प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए निकाली गई लक्ष्य प्रकाशन की किताब में जन जाति समुदाय भील जाति संबंधित गलत प्रश्न को हटवाने और प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया गया है कि लक्ष्य प्रकाशन की ओर से बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा पुस्तक के पेज संख्या 220 पर आदिवासी / भील जनजाति पर बनाया गया प्रश्न उत्तर गलत है. प्रश्न में बताया गया है कि भील जनजाति में लड़की के विवाह से पूर्व गर्भवती हो जाना मान्यता प्राप्त माना जाता है, जबकि भील समाज में ऐसा नहीं होता है. इस गलत प्रश्न से समाज को ठेस पहुंची है.