जालोर.जिले के दौरे पर आए राज्य के उच्च शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित सभागार में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे.
वहीं, बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की. बैठक में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि जिले में शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था में कितने पद सृजित है और कितने पद अभी खाली पड़े है. जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि बच्चों के चिकित्सक व गायनिक चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे है. जिससे जिले में चिकित्सा व्यवस्था करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसके बाद मंत्री ने बैठक में जल्द चिकित्सकों के पद भरने की बात कहीं.
वहीं, सरकार की ओर से किये गए शिक्षकों के तबादले के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है. कई जगहों पर तालाबंदी के हालात बने हुए है. दो बार तो छात्रों को अपने व्याख्याताओं के स्थानांतरण रद्द करवाने के लिए गांधी गिरी दिखाते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने क्लास तक लगानी पड़ी थी. जिस पर मंत्री ने कहा कि हमने राजनीतिक द्रेष्ता से किसी शिक्षक का तबादला नहीं किया है. हमने प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने व शिक्षकों की मर्जी से तबादले किए है, लेकिन फिर भी कहीं पर हालात खराब है तो सुधारने के प्रयास किये जायेंगे.