राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भाद्राजून पुलिस ने की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार - पांच आरोपी गिरफ्तार

जालोर के आहोर में भाद्राजून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अलग-अलग टीमों में 5 दिनों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
भाद्राजून पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Sep 10, 2020, 8:41 PM IST

आहोर(जालोर).जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के चलते पुलिस ने पिछले कई दिनों से सर्च अभियान चलाया है. जिसके बाद क्षेत्र में 14 मोटर साईकिलों के साथ पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

भाद्राजून पुलिस ने की कार्रवाई

थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि, पुलिस मय जाब्ता की ओर से भाद्राजून थाना क्षेत्र के मुकदमा 105 के धारा 379 भादस में वाहन चोर केवाराम को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर प्रकरण में चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद की गई है. साथ ही आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

वहीं आरोपी की ओर से कई वाहन चोरी की वारदात अपने मित्र भवरू खां और जालम सिंह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिस पर भाद्राजून पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर उनके कब्जे से कुल 14 मोटर साइकिल बरामद की है.

पढ़ें:'ऐशगाह' बनी सेवर जेल: कैदियों के पास मोबाइल से लेकर नशीले पदार्थ...एसपी ने डीजी जेल को लिखा पत्र

वहीं पुलिस चोरी के प्रकरण में जांच व अनुसंधान जारी है. साथ ही इस कार्रवाई में एएसआई तेजाराम, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, जुगलकिशोर, रवीन्द्र सिंह, राजेश कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

रानीवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार..

जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के करड़ा पटवारी सांवलाराम को एसीबी टीम ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पटवारी ने म्यूटेशन भरने के एवज में परिवादी से 10 हजार रुपए मांगे थे. रानीवाड़ा तहसील परिसर में एसीबी ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details