आहोर(जालोर).जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों के चलते पुलिस ने पिछले कई दिनों से सर्च अभियान चलाया है. जिसके बाद क्षेत्र में 14 मोटर साईकिलों के साथ पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि, पुलिस मय जाब्ता की ओर से भाद्राजून थाना क्षेत्र के मुकदमा 105 के धारा 379 भादस में वाहन चोर केवाराम को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर प्रकरण में चोरी हुई मोटर साईकिल बरामद की गई है. साथ ही आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
वहीं आरोपी की ओर से कई वाहन चोरी की वारदात अपने मित्र भवरू खां और जालम सिंह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिस पर भाद्राजून पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर उनके कब्जे से कुल 14 मोटर साइकिल बरामद की है.