जालोर.राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत जिन कृषकों के आधार अभिप्रमाणन में समस्या आ रही है. उनके सत्यापन के लिए संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के शाखाओं पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिविरों का आयोजन किया जायेगा.
जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक मो. हारून बेलिम ने बताया कि राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना-2019 के तहत ऋण माफी के लिए पात्र किसानों के डाटा पोर्टल पर अपलोड होने के बाद संबंधित कृषक द्वारा अपना आधार आधारित अभिप्रमाणन करवाया जाना आवश्यक है.
जिन पात्र किसानों द्वारा अभी आधार अभिप्रमाणन नहीं करवाया गया है वे पात्र किसान संबंधित समिति में उपस्थित होकर अपना आधार अभिप्रमाणन करवा सकते है. लेकिन जिन किसानों के आधार अभिप्रमाणन में समस्या आ रही है, उसके लिए बैंक द्वारा शिविर आयोजित किये जायेंगे. जिसमें संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर व्यवस्थापक को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, केसीसी खाते की पास बुक की प्रति और मोबाइल नंबर जमा करवाये. जिसके बाद बैंक द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ेंःजैसलमेर में PCPBF द कैंसर फाउंडेशन के तत्वावधान में कैंसर शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर, आहोर और सायला शाखाओं में 11 नवंबर से बैंक के प्रधान कार्यालय स्तर पर कैंप संचालित है जो 11 दिसंबर तक संचालित रहेगा. जिसमें किसान सदस्य उपस्थित होकर आवश्यक कार्रवाई संपादित कर सकेंगे. इसके अलावा 2 दिसंबर को चितलवाना के लिए दोपहर 12 से 1.30 बजे तक, सांचोर के लिए दोपहर 2 से 3.30 बजे तक और अरणाय के लिए शाम 4 से 5.30 बजे तक कैंप आयोजित किये जायेंगे.