राजस्थान

rajasthan

जालोर: बागोड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2020, 7:59 PM IST

जालोर की बागोड़ा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चार सीसीटीवी कैमरे और तीन एलइडी ट्यूब लाइट्स बरामद की है.

theft case in Jalore, arrested for theft case
बागोड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

जालोर. बागोड़ा पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सेवड़ी निवासी सोमत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की दुकान में सीसीटीवी कैमरे और अन्य सामान चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में एंव एडीशनल एसपी सत्येन्द्रपालसिह और वृताधिकारी शंकरलाल वृत भीनमाल के सुपरविजन में जिले में धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.

इस अभियान के तहत बागोड़ा पुलिस थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 140/10 दिसम्बर 2020 जुर्म धारा 379 भादस में पुलिस ने एक ही दिन में चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि सेवड़ी निवासी सोमतसिह पुत्र लक्ष्मणसिंह की दुकान में बदमाशों ने ताले तोड़कर सीसीटीवी कैमरे और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए थे. इसके बाद मामला दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई थी.

यह भी पढ़ें-जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई...डॉ. दुलारा को हटाकर डॉ. मूंदड़ा को बनाया नया अधीक्षक

सेवड़ी निवासी बरकत खां पुत्र (20) पुत्र हुसैन खा सिंधी मुसलमान, बाबु खां (20) पुत्र गाजी खां सिंधी और मोहम्मद खां (20) पुत्र बाबु खां सिंधी को 11 दिसम्बर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चार सीसीटीवी कैमरे और तीन एलइडी ट्यूब लाइट्स बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details