राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा के कई गांवों में श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर किया जागरूक - राजस्थान न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से 30 जून तक जिले में कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं रानीवाड़ा जिले के कई गांवों में मनरेगा श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर लोगों को जागरूक किया गया.

राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज, rajasthan news, jalore news
रानीवाड़ा के कई गांवों में श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर किया जागरूक

By

Published : Jun 25, 2020, 6:58 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक किया जा रहा है. वहीं जालोर के रानीवाड़ा जिले के कई गांवों में जन जागरूकता अभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर लोगों को जागरूक किया गया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से 30 जून तक जिले में चलाये जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत रानीवाड़ा क्षेत्र के जोडवास, करड़ा, सेवाड़ा, करवाड़ा, कुड़ा, रूपावटी खुर्द, सेवाड़ा, जालेरा खुर्द, सहित कई गांवों महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं साथ ही जागृति कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

सभी मनरेगा कार्यों पर श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और उसके रोकथाम के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों, मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी का पालन करना, स्वच्छता, साबुन से हाथ धोने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ें:महीनों पहले टिड्डियों ने बर्बाद कर दिया था फसल, मुआवजे के लिए आज भी तरस रहे किसान

वहीं रानीवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजकुमार बड़जात्या ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे सभी मनरेगा कार्यों पर श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति श्रमिकों को जागरूक भी किया गया.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से आज पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सामाजिक दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं. वहीं कई राज्यों से अपने घर आए लोगों को उनके ही राज्य में काम दिया जा रहा है और ऐसे में काम कर रहें श्रमिकों की स्क्रीनिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उन्हें प्ररित किया जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना का मामला 16 हजार के पार पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details