राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता रथ रवाना, ग्राम पंचायतों में करेगा प्रचार-प्रसार

कोरोना महामारी से बचाव और गांव के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया. यह रथ 20 से 23 मई तक करौली और मासलपुर पंचायत समितियों में प्रचार प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रेरित करेगा.

रथ ग्राम पंचायतों में करेगा प्रचार, Rath campaign in gram panchayats
जागरूकता रथ रवाना

By

Published : May 19, 2020, 8:22 PM IST

करौली.कोरोना वायरस महामारी से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से करौली विधायक लाखन सिंह मीना, जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया.

जागरूकता रथ रवाना

यह रथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 20 से 23 मई तक करौली और मासलपुर पंचायत समितियों में प्रचार प्रसार कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, हाथ धोने, सैनेटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ बाहर से आने वाले मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक करेगा. जिससे गांव वासी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें.

पढ़ें-राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि इस रथ को आकाश विकास समिति और अन्य भामाशाहों के सहयोग से तैयार किया गया. एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि पंचायत समिति करौली में यह रथ 20 मई को ससेडी, हरनगर, सौरया, बरखेडा, रामपुर धावाई, गनेसरा, सायपुर, परिता, रघुवंशी, तुलसीपुरा.

21 मई को मांची, गुडला, रोंडकला, सैगरपुरा, कोटाछवर, रतीयापुरा, गुवरेडा, भावली और मासलपुर, रूधपुरा और 23 मई को कोंडर, चैनपुर गाधोली, फतेहपुर, खेडिया नारायण, दुकावली, सिलोती खूडा, पिपरानी, कंचनपुरा, डांडा जमूरा में पहुंचकर प्रचार-प्रसार करेंगा.

पढ़ें-दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

उन्होंने बताया कि इस रथ के ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, बीडीओं और ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओं प्रभारी होगें. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार, नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.

पांच हजार राशन किट वितरित

पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले लोगों की मदद के लिए विधायक आगे आए है

इस कड़ी में मंगलवार को राशन सामग्री के 5 हजार कट्टो से भरी पांच पिकअपों को कलेक्ट्रेट परिसर से विधायक लाखन सिंह, जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह राशन सामग्री निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिए पहुंचाई जाएगी.

विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाने की सामग्री की समस्या होने लगी है. ऐसी स्थिति में सरकार तो मदद कर ही रही है. वहीं हमलोग भी सहयोगियों के सहयोग से जरूरतमंद, असहायों के लिए लगभग 5 हजार कट्टो से भरी राशन सामग्री की पांच पिकअपों को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया है.

पढ़ेंःझुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में

यह सामग्री करौली क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाई जाएगी. जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भुखा ना सोए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details