आहोर (जालोर).कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी को लेकर अशोक गहलोत सरकार का 'जन जागरूकता अभियान' रविवार से शुरू हो गया है. जिसके तहत ग्राम पंचायत भाद्राजून में सोमवार को जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई.
जागरूकता रैली में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. रैली जहां से भी गुजरी वहां के लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने की सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में कोरोना जागरूकता का तो पता नहीं... लेकिन मंत्री के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की जरूर धज्जियां उड़ाई
जागरूकता रैली में भाद्राजून नायब तहसीलदार लालाराम, पटवारी बुद्धाराम बिश्नोई, भाद्राजून सरपंच सुरेन्द्र मीणा, कोर ग्रुप के छोगाराम, ग्राम विकास अधिकारी निर्मल कुमार बामणिया, उपसरपंच हरिसिंह, कांस्टेबल कपील कुमार, देवेन्द्रसिंह, बीएलओ टीम से मगनाराम, मनीष शर्मा, रेवतसिंह, पकाराम, स्वयंसेवी वेलाराम काला, उम्मेदसिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला देवी और आशा राधादेवी समेत विभागों कर्मचारी उपस्थित रहे.
देवली में भी अभियान का शुभारंभ
टोंक के देवली में भारत भूषण गोयल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के 10 दिवसीय कोविड-19 जागरूक अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान नगर पालिका सभागार में उपखंड के सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री का जागरूकता संदेश प्रसारण लाइव दिखाया गया. इसके बाद एक रैली निकाली गई. यह रैली घर-घर तक गई और लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया.
देवली में जन जागरूकता अभियान यह भी पढे़ं-प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने चूरू में कोरोना जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रेखा जैन, पुलिस उपअधिक्षक रामचंद्र नेहरा, देवली तहसीलदार रमेश चन्द्र जोशी, दूनी तहसीलदार विनीता स्वामी, पालिका अधिशाशी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा,सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
ये है उद्देश्य
बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना है कि, राज्य सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) के लिए जांच, मरीजों के इलाज सदिंग्ध संकमितों के क्वॉरेंटाइन की पुख्ता व्यवस्था कर ली है, लेकिन इस महामारी से बचाव के लिए जनता को खुद अपना ध्यान रखना होगा.