राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में कोरोना को लेकर निकाली जागरूकता रैली - कोरोना को लेकर निकली जागरूकता रैली

देश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. वहीं, जालोर के रानीवाड़ा में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों ने जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को खुर्द ग्राम पंचायत की सरपंच शोभना सुथार ने हरी झंडी दिखाकर राजीव गांधी सेवा केन्द्र से रवाना किया.

राजस्थान न्यूज, jalore news
कोरोना वायरस को लेकर निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Aug 2, 2020, 5:15 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द गांव में ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं, ग्रामीणों को जागरूकता रैली के माध्यम से कोरोना से बचाव और कोरोना के प्रति जागरूक किया.

बता दें कि रैली को रानीवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायत की सरपंच शोभना सुथार ने हरी झंडी दिखाकर राजीव गांधी सेवा केन्द्र से रवाना किया. रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंची. रैली में कोरोना बचाव से संबंधित संदेश लिखे गए. विभिन्न पोस्टरों और तख्तियों के माध्यम से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

इस अवसर पर सरपंच शोभना सुथार ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए आमजन को राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हाथ धोने चाहिए तभी कोरोना से बचाव संभव हैं. इसलिए लोगों को इसके प्रति विशेष जागरूक करना होगा.

पढ़ें-भीनमालः झाड़ियों में पड़ी लावारिस कार से 8 किलो डोडा पोस्त बरामद

वहीं, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा ने कहा कि अनलॉक के बाद आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ होने से कोरोना से बचाव हेतु आमजन को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनिवार्य रूप से एडवाईजरी का पालन करना चाहिए. इस दौरान आजोदर ग्राम पंचायत स्तरीय कोरोना कोर कमेटी के कई सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details