राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में कोरोना से बचाव के लिए नुक्कड़-नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक

जालोर में कोरोना के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत आज सुबह नगर परिषद की टीम द्वारा शहर में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से कोरोना के बचाव के तरीके बताते हुए कोरोना बचाव की जानकारी दी गई है.

Jalor news, coron awarenes, corona virus
जालोर में कोरोना से बचाव के लिए नुक्कड़-नाटक के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक

By

Published : Oct 30, 2020, 11:14 AM IST

जालोर.कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन के तहत आमजन में कोरोना बचाव के संबंध में जागरूकता लाने के लिए नगर परिषद जालोर द्वारा जालोर शहर के कलेक्ट्रेट परिसर, नगर परिषद परिसर के बाहर, शिवाजी नगर, रूप नगर, एफसीआई सहित विभिन्न स्थानों और मौहल्लों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है.

नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों द्वारा आमजन को सैनिटाइजर के माध्यम से हाथ साफ करने सहित कोरोना बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव एवं नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर वितरण किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान नगर परषिद आयुक्त महिपाल सिंह सोलंकी, अधिशाषी अभियंता विनय बोड़ा, सहायक लेखाधिकारी अषोक कुमार शर्मा एवं नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1790 नए मामले...11 मौतें

नगरपरिषद की टीम द्वारा शनिवार की सुबह में गोडिजी मंदिर, ऋषभ होण्डा, हनुमान नगर काॅलोनी, रूप नगर, शिवाजी नगर, एसफीआई गोदाम में मास्क वितरण कर लोगों को मास्क पहने का आह्वान किया गया है. साथ ही कोरोना से बचाव एवं नो मास्क नो एन्ट्री के स्टीकर चिपकाने के साथ ही वितरण किए गए हैं. इसके साथ ही बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को मास्क पहने के लिए पाबंद किया गया है और काफी लोगों से मास्क नहीं लगाया हुआ होने के कारण जुर्माना भी वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details