जालोर.कोरोना के विरुद्ध जन आन्दोलन के तहत आमजन में कोरोना बचाव के संबंध में जागरूकता लाने के लिए नगर परिषद जालोर द्वारा जालोर शहर के कलेक्ट्रेट परिसर, नगर परिषद परिसर के बाहर, शिवाजी नगर, रूप नगर, एफसीआई सहित विभिन्न स्थानों और मौहल्लों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाए रखने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है.
नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों द्वारा आमजन को सैनिटाइजर के माध्यम से हाथ साफ करने सहित कोरोना बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव एवं नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर वितरण किए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान नगर परषिद आयुक्त महिपाल सिंह सोलंकी, अधिशाषी अभियंता विनय बोड़ा, सहायक लेखाधिकारी अषोक कुमार शर्मा एवं नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.