राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं 'मंजू मेघवाल' का AUDIO VIRAL... - जालोर वायरल वीडियो

जिले भर में सोशल मीडिया में यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार देर रात को यह ऑडियो व्हाट्सएप के ग्रुपों में तेजी से शेयर किया गया. ऑडियो में एक महिला और एक पुरुष की आवाज है. जानें पूरी खबर..

jalore viral video, jalore viral video, जालोर न्यूज

By

Published : Aug 24, 2019, 11:49 AM IST

जालोर.प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को बीते 6 से 8 माह हो चुके हैं. लेकिन इन चुनावों में 48 घंटे पहले शराब की दुकान सील करने के नियम थे. ऐसे में आबकारी विभाग ने जिलेभर की दुकाने भी सीज करवा दी गई थी. लेकिन कांग्रेस नेता को शराब की जरूरत पड़ गई. उन्होंने किसी आदमी को आबकारी अधिकारी के आफिस भेजा और शराब की व्यवस्था करवाने का निर्देश दे दिया.

आबकारी अधिकारी से शराब की व्यवस्था करवाने का ऑडियो वायरल

ऑडियो में एक महिला और एक पुरुष की आवाज है. महिला अपने आप को जालोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मेघवाल बता रही है. वहीं आबकारी विभाग अपने आप को ईश्वर सिंह बता रहा है. ऑडियो में एक युवक काल लगाकर कहता है कि मैं आबकारी आफिस आया हुआ हूं, जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ईश्वर सिंह को बात करने को कहता है. सामने से महिला बोलती है कि में मंजू मेघवाल बोल रही हूं.

पढ़ें- भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

सामने से आवाज आती है कि मैं आबकारी सीआई बोल रहा हूं. वापस महिला बोलती है कि कुछ व्यवस्था करवानी पड़ेगी. आज ही रात को जरूरत है. तब महिला के सामने आबकारी अधिकारी अपनी मजबूरी गिना रहे है कि इस बार ऑब्जवर इतना टाइट आया हुआ है कि कल शाम को ही जिलेभर की सभी दुकान सील कर दी गई है. अब तो एक पव्वा भी मिलना संभव नहीं हो सकता.

पढ़ें- नागौर: कोर्ट आई विवाहिता को शोहर ने दिया तीन तलाक

इसके बाद मेघवाल कहती है कि आपके सर को बोलो की कभी मिलने भी नहीं आए है. फिर कहती है कि आपके विभाग में कौन है. ईश्वर सिंह तो सामने से आबकारी निरीक्षक कहते है कि में ही हूं- ईश्वर सिंह. तब वापस महिला बोलती है कि आप कभी मुझसे मिलने नहीं आए. इसके बाद की रिकॉर्डिंग खत्म हो जाती है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह मंजू मेघवाल का ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details