राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा: ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का प्रयास, ग्रामीणों की भनक लगने पर दो ड्रम छोड़ भागा चोर

जसवंतपुरा उपखंड के गोलाना स्थित आईटीआई कॉलेज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदात का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर ग्रामीण के पहुंचने पर चोर तेल से भरे दो ड्रम वहीं छोड़कर भाग गया. बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए 3 चोर आया था. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है.

Raniwara news, Attempt to steal, transformer oil
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने का प्रयास

By

Published : Jun 24, 2020, 8:06 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर गोलाना स्थित आईटीआई कॉलेज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की नियत से चोरों ने अपनी योजना बनाई, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 3 चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.

जानकारी के अनुसार चोर ट्रांसफार्मर से 2 ड्रम तेल निकालने में कामयाब हो गया था, लेकिन तभी ग्रामीणों को भनक लगने पर चोरों ने ड्रम मौके पर ही छोड़कर अपनी जीप से भाग गया. जानकारी के अनुसार देर रात करीब 10 बजे चोर जीप लेकर आया और ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहा था. इसकी भनक आईटीआई कॉलेज के होमगार्ड को लगी तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखते ही चोरी ड्रम वहीं छोड़कर भाग गया.

वहीं, मौके से 50-50 लीटर के दो ड्रम तेल बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार यादव को दी. जिस पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता हरीश कुमार, लाइनमैन चंदूलाल आदि मौके पर पहुंचे और तेल से भरे ड्रम को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना पर जसवंतपुरा थाना में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार- मांगा ब्योरा, पतंजलि ने भेजा जवाब

ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के मामले में कई बार सामने आए हैं, जिसमें ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं इस मामले में तेल निकालने के बाद बॉल्ट को खोलने का प्रयास की पुष्टि भी हुई है, जिससे चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास भी किया गया होगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details