सांचौर (जालोर).सरवाना पुलिस थाना अंतर्गत बगछड़ी सरहद के पास देर शाम को कुछ बदमाशों ने एक शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में शिक्षक हनुमानराम गोदारा गंभीर घायल हो गए. परिजन उन्हें सांचौर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुजरात रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक हनुमानराम गोदारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय गलीफा में कार्यरत हैं. वे बीएलओ की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक जंभेश्वर पुरा बिछवाड़ी निवासी शिक्षक हनुमान राम पुत्र भारमल राम गोदारा शाम को करीब 8 बजे बीएलओ का कार्य कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान काछेला-बगछड़ी की सरहद पर घात लगाकर बैठे 5-6 लोगों ने धारदार हथियार और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिक्षक काे संभाला. परिजन उन्हें सांचौर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोट लगी हैं.