जालोर.प्रदेश में कांग्रेस सरकार एक साल पूरा करने के बाद जश्न मना रही है. वहीं भाजपा विपक्षी भूमिका निभाते हुए इस कांग्रेस का कुशासन बता रही है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के विरोध के उपखण्ड और जिला मुख्यालय पर धरना देकर विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने आम जनता से कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन आज तक किसान कर्ज माफी को लेकर परेशान हैं.
भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंदर सिंह बालावत का कहना है किसानों को कांग्रेस ने पूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. चुनाव जीतने के बाद कर्ज माफी के नाम पर केवल छलावा ही मिला है. ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जिन किसानों ने कर्ज ले रखा था उनका कर्ज माफ किया गया है, लेकिन राष्ट्रीय बैंकों से जिन किसानों ने कर्ज ले रखा है उनका एक पैसा माफ नहीं किया गया है.
जालोर से भाजपा के विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है. राज्य सरकार का गुड गवर्नेंस का दावा झूठा साबित हुआ है प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हर तरफ कांग्रेस का कुशासन दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के नेता इस एक साल को बेमिसाल बताने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने कहा कि बीता वर्ष चुनावी साल था, विधानसभा के बाद लोकसभा के चुनाव बाद में नगरीय निकाय चुनाव थे, जिसके कारण ज्यादातर समय तो आचार सहिंता लगी हुई रही. लेकिन कांग्रेस ने अच्छा कार्य किया है.