राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में आपेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने पीएचसी रामसीन को दी सीबीसी मशीन - जालोर में चिकित्सा संस्थान

जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कुछ दिन पहले भामाशाहों से अपील करके चिकित्सा संस्थानों में संसाधन उपलब्ध करवाने की अपील की थी. इसके बाद आपेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने अस्पताल के लिए खून जांच करने वाली सीबीसी मशीन भेंट की है.

Jalore news, Apseshwar Temple Trust, CBC machine for PHC
जालोर में आपेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने पीएचसी रामसीन के लिए दी सीबीसी मशीन

By

Published : Mar 16, 2021, 11:11 PM IST

जालोर.जिले के रामसीन आपेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सीबीसी मशीन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में भेंट की. यह मशीन रामसीन पीएचसी मरीजों की रक्त जांच के लिए काम आएगी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में उनके द्वारा भामाशाहों से अपील की गई थी.

कलेक्टर ने बताया कि राजकीय अस्पतालों में मशीनरी भेंट करने में सहयोग करें, जिसके बाद आपेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट आगे आया और कस्बे के अस्पताल के लिए सीबीसी मशीन उपलब्ध करवाई. इस पर कलेक्टर गुप्ता ने ट्रस्ट का आभार जताते हुए अन्य संस्थाओं और भामाशाहों को भी प्रेरित होकर इस प्रकार के समाज हित के कार्यों में सहयोग देने की बात कही.

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ पोस्ट मास्टर पर हर्जाना, मुकदमा देरी से तय करने पर आयोग ने जताया खेद

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के भामाशाहों ने प्रशासन को हर समय दिए सहयोग के बल पर भामाशाह शब्द को सार्थक किया है. उन्होंने भामाशाहों से आह्वान किया है कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपकरण करवाना चाहे, तो जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पर्क कर अपना योगदान दे सकते हैं. इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details