जालोर.जिले के जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचोर और भीनमाल पंचायत समिति में 238 कार्यों के लिए अपना खेत अपना काम योजना के तहत 4 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है. ये धनराशि साल 2020-21 के लिए है. गौरतलब है कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने के लिए अभियान चलाया था. ऐसे में अब जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने जिले की 4 पंचायत समितियों में कार्यों के लिए धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है.
पढ़ें:जयपुर: आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए निगम को ज्ञापन
जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में अपना खेत अपना काम योजना में संबंधित पंचायत समिति एवं विभागों के द्वारा तैयार किए गए तकनीकी अनुमानों और तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार धनाराशि जारी की गई है. लाभार्थी की सहमति अनुसार कन्वर्जेन्स के तहत जसवंतपुरा पंचायत समिति में 85 कार्यों के लिए 1 करोड़ 78.5 लाख रुपये, रानीवाड़ा पंचायत समिति में 68 कार्यों के लिए 1 करोड़ 42.8 लाख रुपये, सांचोर पंचायत समिति में 67 कार्यों के लिए 1 करोड़ 40.7 लाख रुपये और भीनमाल पंचायत समिति में 18 कार्यों के लिए 36 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.
पढ़ें:'नो स्कूल नो फीस' को लेकर एक बार फिर अभिभावकों ने खोला मोर्चा, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
इस स्वीकृत राशि में से प्रत्येक लाभार्थी को 10 हजार रुपये कन्वर्जेंस की राशि के रूप में वहन करना होगा. उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत भूमि सुधार, मेडबंदी एवं केटल शेड निर्माण कार्य, समतलीकरण एवं भूमिगत टांका निर्माण कार्य करवाए जाएंगे.