जालोर.जिले में रसद विभाग द्वारा रिक्त पड़ी 27 उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों की दुकानें शामिल हैं. जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि जालोर तहसील के ग्राम सरत, आहोर तहसील के ग्राम आईपुरा, पीपरला की ढाणी, मीठड़ी, अजीतपुरा, रूंडमाल की ढ़ाणी और सांडन में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन मांगे हैं.
यह भी पढ़ें-बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
वहीं बागोड़ा तहसील के ग्राम राउता, छजाला, नया चैनपुरा, देवदा का गोलिया और नांदिया, भीनमाल शहर की वार्ड सं. 4, 5 और 17 तथा ग्राम खेड़ा, रानीवाड़ा तहसील के ग्राम लाखावास, धानोल, रतनपुरा, दांतवाड़ा, खांडा देवल, जसवंतपुरा के ग्राम गजीपुरा और मणधर, सांचोर तहसील के ग्राम डांगरा, पालड़ी सोलंकियान और भादरूणा और चितलवाना तहसील के ग्राम टांपी, हेमागुडा, सरवाना और सागवाड़ा में रिक्त उचित मूल्य के दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-प्रदेश के सियासी घटनाक्रम में रविवार के दिन क्या कुछ रहा खास, देखें- ये स्पेशल रिपोर्ट...
उन्होंने बताया कि संबंधित गांव का कोई भी व्यक्ति आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय से प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ 7 सितम्बर शाम 6 बजे तक जमा कर सकेगा. इसमें वे ही नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र हैं, जो संबंधित वार्ड और गांव का नागरिक हो और उम्र 21 से 45 वर्ष तक हो.