जालोर. अक्षय ऊर्जा दिवस को लेकर आज शहर में सद्भावना रैली निकाली गई, जिसकों एडीएम छगनलाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बच्चे अक्षय ऊर्जा दिवस को लेकर ऊर्जा की बचत संरक्षण के नारे लगा रहे थे. "बिजली बचाओ, सौर ऊर्जा लगाओ" और बिजली के बारे में विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए रैली स्टेडियम हॉस्पिटल सर्कल से रवाना होकर शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम पहुंची.
वहां पर छात्रों को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विद्युत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डिस्कॉम के हेमंतकुमार ने कहा कि आम लोगों को बिजली का बचाव करना चाहिए. सौर ऊर्जा की लाइटों को बढ़ावा देना चाहिए और ज्यादातर घरों में एलईडी लाइट लगवाए ताकि ज्यादा बिल भी नहीं आई. वहीं इसी दौरान हाई सेकेंडरी स्कूल में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया. जिसमें प्रथम आने वाले को सम्मानित किया गया.