रानीवाड़ा (जालोर).लॉकडाउन के हालातों के बीच रानीवाड़ा क्षेत्र के गांवों में अवैध तरीके से रातों-रात ट्यूबवेल की खुदाई हो रही है और प्रशासन खुदाई होने के बाद सवेरे ही मौका मुआयना करने पहुंचते हैं. दो दिन पूर्व धामसीन में अवैध बोरिंग का मामला अभी सुलझा भी नहीं था, उससे पहले क्षेत्र के धानोल के भंवरिया में एक अन्य स्थान पर अवैध रूप से ट्यूबवेल खुदाई का मामला उजागर हुआ है.
यह भी पढ़ें-SHO आत्महत्या मामलाः SOG की टीम पहुंची सादुलपुर, आत्महत्या मामले में जुटाई जानकारी
इस ट्यूबवेल की रातों रात खुदाई होने के बाद इसे शुरू भी कर दिया गया है. जब अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली, तो सवेरे मौका मुआयना करने पहुंचे. तब तक यहां काम पूरा हो चुका था. यही नहीं अवैध कनेक्शन भी मौके पर मौजूद था, जिससे ट्यूबवेल से पानी को निकाला जा रहा था. जालोर जिला डार्क जोन क्षेत्र हैं. उसके बाद भी ट्यूबवेल की खुदाई के लिए भारी भरकम मशीनरी ट्रकों पर लोड होकर गुजरती हुई दिखाई दे जाती है.