राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन... - लोगों ने लगाएं पौधे

जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार को वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण का व्यापक स्तर पर संदेश भी दिया.

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, tree planting program
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 16, 2020, 3:03 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के दहीपुर और जोड़वास गांव में गुरुवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण का व्यापक स्तर पर संदेश दिया गया.

लोगों ने लगाए पौधे

ग्राम पंचायत जोड़वास में नरेगा के वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सरपंच अमिया देवी, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद पराडिया, ग्राम रोजगार सहायक लालाराम सहित कई ग्रामीणों की मौजूदगी में पौधारोपण हुआ.

इसी तरह दहीपुर गांव में भी सरपंच लखमीदेवी चौधरी और ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने पौधारोपण किया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द पराडिया ने कहा कि राज्य में आगामी मानसून में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आसपास के माहौल को हरा-भरा और खुशनुमा बनाने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सघन पौधरोपण करवाया जाएगा.

पढ़ें-चूरूः चालक-परिचालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया पर्स

साथ ही लगाए गए पौधों की सुरक्षा और समुचित रखरखाव की जिम्मेदारी सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं, युवा, छात्र की रहेगी. इस दौरान समाजसेवी बाबुराम देवासी, सवदाराम चौधरी, बालकाराम, जैताराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details