दौसा.जिले में बुधवार को अखिल भारतीय महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका और आशा सहयोगिनी ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 के घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनियों, ग्राम साथिनो को नियमित राज्य कर्मचारी बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार के कार्यकाल को दो वर्ष अधिक समय निकल जाने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. ऐसे में सरकार अपने वादे के अनुसार सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय और कार्मिकों को नियमित राज्य कर्मचारी बनाना प्रतिमाह 15 से 21000 मानदेय दिया जाए.