राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

दौसा में बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका और आशा सहयोगिनी ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि हम दिन भर काम करते हैं, लेकिन हमें उचित मानदेय नहीं मिलता है, हमारा शोषण हो रहा है. ऐसे में सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा कर हमें नर्सरी टीचर का दर्जा देकर हमारा मानदेय 20 हजार तक करें. जिससे कि हम अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम बन सके.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, protest of Anganwadi workers in dausa
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 5:43 PM IST

दौसा.जिले में बुधवार को अखिल भारतीय महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका और आशा सहयोगिनी ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 के घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनियों, ग्राम साथिनो को नियमित राज्य कर्मचारी बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार के कार्यकाल को दो वर्ष अधिक समय निकल जाने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. ऐसे में सरकार अपने वादे के अनुसार सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय और कार्मिकों को नियमित राज्य कर्मचारी बनाना प्रतिमाह 15 से 21000 मानदेय दिया जाए.

पढ़ें-टूटे सभी रिकॉर्ड: देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल 'श्रीगंगानगर @ 100.07 रुपए/लीटर'

आंगनवाड़ी कार्यकताओं की पदोन्नति के लिए कमेटी बनाई जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी टीचर बनाया जाए, एनटीटी कोर्स पत्राचार की ओर से करवाए जाए, विभागीय पदोन्नति में कार्यकर्ता को महिला पर्यवेक्षक बनाया जाए और आशा सहयोगिनी की सेवा महिला और बाल विकास विभाग और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में ली जाती है. इन्हें एक ही भाग में स्थाई रखा जाए सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र सौपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details