रानीवाड़ा (जालोर). देश भर में तमाम राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठन कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम का संदेश दे रहे हैं. सब की यही कोशिश है कि कोरोना से बचाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि लोगों को कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके. इसी क्रम में रानीवाड़ा कस्बे में भी शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली.
रानीवाड़ा मुख्यालय पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के संबंध में जन-जागृति कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा सहयोगिनियों ने रानीवाड़ा कस्बे में जागरूकता रैली निकाली. रैली को रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और बाल विकास परियोजना अधिकारी गजेंद्र देवासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पंचायत समिति से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दोबारा पंचायत समिति में पहुंची.