राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली, बचाव के दिए संदेश - राजस्थान न्यूज

जालोर के रानीवाड़ा कस्बे में शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जन जागरूकता रैली निकालकर आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के संदेश दिए. रैली को रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और बाल विकास परियोजना अधिकारी गजेंद्र देवासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Jalore Ranivada News, Rajasthan News
जालोर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Jun 27, 2020, 10:47 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). देश भर में तमाम राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठन कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम का संदेश दे रहे हैं. सब की यही कोशिश है कि कोरोना से बचाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि लोगों को कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके. इसी क्रम में रानीवाड़ा कस्बे में भी शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली.

जालोर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली

रानीवाड़ा मुख्यालय पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के संबंध में जन-जागृति कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा सहयोगिनियों ने रानीवाड़ा कस्बे में जागरूकता रैली निकाली. रैली को रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल और बाल विकास परियोजना अधिकारी गजेंद्र देवासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली पंचायत समिति से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दोबारा पंचायत समिति में पहुंची.

पढ़ेंःअसम : बाढ़ से अब तक 16 लोगों की मौत, 2.5 लाख प्रभावित

रैली में कोरोना बचाव से संबंधित बैनर, पम्पलेट एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया. साथ ही लोगों को बताया गया कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र और सबसे सरल उपाय है. साथ ही लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की गई. इस दौरान वरिष्ठ सहायक भगवान सिंह बारहठ, समसा आरपी केशाराम गोदारा और बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details