जालोर.जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर घर घर घूम कर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों का सर्वे करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दी.
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए जिलेभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कोरोना काल लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे थे, तब यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम लोगों के घर घर जाकर अभियान के तहत सर्वे करके कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही थी. उस सराहनीय कार्य के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किया जाएगा.
लॉकडाउन में घर घर पैदल जाकर किया सर्वे