राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहीं थम रही पशुओं के साथ बर्बरता, तीन श्वानों को बोरी में बांधकर फेंका, दो की मौत

सांचोर में एक अज्ञात व्यक्ति ने तीन श्वानों को बोरी में बांधकर फेंक दिया. जिससे दो श्वानों की मौत हो गई. वहीं अब पशु प्रेमी इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Rajasthan news, जालोर न्यूज
बोरे में बांधकर श्वानों को फेंका

By

Published : Jun 22, 2020, 7:42 PM IST

सांचोर (जालोर). सांचोर में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने बोरी में बांधकर तीन श्वानों को फेंक दिया. लग्जरी कार से श्वान को फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पशु प्रेमी इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बोरे में बांधकर श्वानों को फेंका

देश में पशुओं के साथ बर्बरता और हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही केरल में एक गर्भवती हथिनी ने अन्नास में रखा बम खा लिया था. जिससे हथिनी की मौत हो गई थी. वहीं उसके बाद हिमाचल प्रदेश में गाय को किसी ने बम खिला दिया था. जिससे गाय का जबड़ा घायल हो गया था. इन हिंसा की खबरों से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. लोग पशुओं के साथ हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.जालोर जिले में सोमवार से शुरू होगा 'अपना खेत अपना काम' अभियान

वहीं अब शहर के PWD रोड पर माली धर्मशाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने लग्जरी कार से लाकर तीन श्वानों को बोरी में भरकर फेंक दिया. उक्त श्वानों को अज्ञात व्यक्ति आसपास के ही किसी गांव से लेकर आया था. बोरी का मुंह बंद होने से दो श्वानों की मौत हो गई. वहीं जिस व्यक्ति ने श्वानों को फेंका है, उसका किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें.जालोर: सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात का शव

दूसरी ओर अमावस्या के दिन बोरी में बंद श्वानों की मौत से शहर में सनसनी फैली गई है. वहीं मूक प्राणियों की मौत को लेकर जीव प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने किसी भी प्रकार का प्रकरण दर्ज नहीं किया है.

लोगों ने किया हंगामा, तब तक चली गई गाड़ी

श्वानों को सड़क पर मृत अवस्था में फेंककर भागने की घटना को लेकर लोगों ने मौका स्थल पर हंगामा भी किया. लग्जरी वाहन श्वानों को फेंककर तेजी से चली गई. जिसको लेकर लेकर लोगों ने उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस थाने में पशु क्रूरता प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details