राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निरोगी राजस्थान के तहत निकली प्रभात फेरी, स्वास्थ्य केंद्र पर दी निरोगी रहने की जानकारी

जालोर के आहोर क्षेत्र में रविवार को निरोगी राजस्थान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन भाद्राजून प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया जिसमें चिकित्सा कर्मियों की ओर से ग्रामीणों को जानकारी दी गई.

Primary Health Center, जालोर की खबर
निरोगी राजस्थान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By

Published : Dec 22, 2019, 5:45 PM IST

आहोर (जालोर).जिले के आहोर क्षेत्र के भाद्राजून प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, बच्चो, महिलाओं को चिकित्सा कर्मियों की ओर से विस्तृत जानकारी दी गई.

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों में निरोगी राजस्थान का संदेश दिया गया. आहोर क्षेत्र के भाद्राजून कस्बे में स्वास्थ्य और समृद्घ राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से 18 दिसम्बर से प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया किया गया.

निरोगी राजस्थान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ

निरोगी राजस्थान अभियान संचालित कर स्वास्थ्य के प्रति व्यापक जन जागरूकता विकसित करने और उपलब्ध विभिन्न जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. वहीं, निरोगी अभियान का 18 दिसम्बर को राज्य स्तरीय शुभारंभ का कार्यक्रम जयपुर में हुआ.

पढ़ें- जालोर में शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विभाग ने किया एपीओ

इसी कड़ी में 22 दिसंबर को भाद्राजून समेत क्षेत्र भर के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उपकेंद्र स्तर पर के निरोगी राजस्थान तहत आमजन को इसके बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया. भाद्राजून प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों में निरोगी राजस्थान का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में भाद्राजून स्वास्थ्य केन्द्र से मेलनर्स कानाराम खोजा, पीएससी सुपरवाइजर दलपत कुमार, विरेन्द्रसिंह, अमीत सेन, नर्स सोरम कुमार, आंगनबाड़ी आशा राधादेवी, कविता शर्मा, एम्बुलेंस चालक नजीर खान, पप्पुराम समेत कई कार्मिक और महिलाएं उपस्थित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details