राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलटी 108 एंबुलेंस - एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जहां एक कार को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं एंबुलेंस में मौजूद पायलट और ईएमटी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया.

अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस, Ambulance overturned uncontrollably
एंबुलेंस में बैठे लोगों ने कूदकर बचाई जान

By

Published : Jul 6, 2020, 3:08 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं दूसरी ओर मालवाड़ा पंसेरी सड़क मार्ग पर रविवार को एक कार को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी ने कूदकर अपनी जान बचाई. जिससे उनको मामूली चोट आई हैं.

एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी

जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा सीएचसी की एंबुलेंस एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोरोना केयर सेंटर में छोड़कर वापस रानीवाड़ा आ रही थी. मालवाड़ा पंसेरी सड़क मार्ग पर पंसेरी सरहद में एक अज्ञात कार को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई.

पढ़ेंःजयपुर : किसानों के काफिले को पुलिस ने महला में रोका...विवाद के बाद प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

एंबुलेंस के पायलट रोशन कुमार और ईएमटी हरचंद राम ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं रोशन कुमार और ईएमटी हरचंद राम को मामूली चोट आने पर ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालवाड़ा में लाया गया. जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. ग्रामीणों ने पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक कोई मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details