राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः 3 वर्षीय बच्ची के सर में फंसा एल्युमिनियम का बर्तन...बाल-बाल बची जान - जालोर न्यूज

जालोर के रानीवाड़ा के पास स्थित बड़गांव में बुधवार को एक 3 वर्षीय बच्ची के सर में एल्युमिनियम का बर्तन फंस गया, जिससे उसकी जान पर बन आई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची के सर में फंसा बर्तन निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई है.

जालोर न्यूज, jalore news
जालोर न्यूज, jalore news

By

Published : Dec 11, 2019, 9:38 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा के गांव में एक बच्ची की जान पर उस वक्त बन आई, जब उसके सर में एल्युमिनियम का बर्तन फंस गया. हालांकि बच्ची को आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया गया है.

तीन वर्षीय बच्ची के सिर में फंसा एल्युमिनियम का बर्तन

बता दें कि घटना रानीवाड़ा के समीप स्थित बड़गांव की है. जहां, एक बच्ची के सर में गलती से एल्युमिनियम का बर्तन फंस गया, जिसे कई लोगों ने बाहर निकालने का प्रयास किया, जिसमें बड़ी मशक्कत के बर्तन बाहर निकाल लिया गया.

पढ़ेंः विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी, अब उदयपुर के विशाल इसे बनाएंगे कचरा गाड़ी

जानकारी के मुताबिक पीथापुरा निवासी दरगाराम मेघवाल की 3 वर्षीय बच्ची के सर में एक एल्युमिनियम का बर्तन फंस गया था, जिसके बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास उपस्थित लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बच्ची के सर में बर्तन फंसा देख मौके पर उपस्थित स्तब्ध रह गए और बर्तन को निकालने का प्रयास करने लगे. लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद रानीवाड़ा के आसुराम लोहार ने करीब आधा घंटे की मशक्कत करके के बाद बर्तन को कैंची से काटकर सर से निकाल दिया, जिससे बच्ची की जान बच गई. उसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details