राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: जिले में सभी लोगों की होगी स्क्रिनिंग, खरीदे जाएंगे 250 थर्मल स्कैनर - corona virus news

देश में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार हर सभंव प्रयास कर रही है. इसको देखते हुए जालोर में लॉकडाउन के बाद भी करीब 40 हजार से ज्यादा प्रवासियों की आवाजाही हो रही है.

जालोर की खबर, covid 19 news
जालोर में सभी लोगों की होगी स्क्रिनिंग

By

Published : Apr 15, 2020, 8:58 PM IST

जालोर. जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद करीबन 40 हजार से ज्यादा प्रवासियों की आवाजाही हो गई. जिसके कारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी लोगों को स्क्रिनिंग करवाने का फैसला लिया है. इसके लिए बड़े स्तर पर थर्मल स्कैनर खरीदे जाएंगे.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक करीबन 11 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है. बाकी लोगों के स्क्रिनिंग करने के लिए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अलग अलग मंद से 250 थर्मल स्कैनर खरीदने के आदेश दिए है.

जालोर में सभी लोगों की होगी स्क्रिनिंग

गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण बचाव प्रबन्धन को लेकर चिकित्सा, उपचार और जांच की दृष्टि से और अधिक संसाधन युक्त बनाने और गंभीर स्थिति से निपटने के लिये प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. कलेक्टर गुप्ता के अनुसार जिले में थर्मल स्कैनर के अलावा दो वेंटीलेटर खरीदने के आदेश दिये हैं. जबकि एक वेंटीलेटर भामाशाह की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा.

पढ़ें-जालोर: काम के बहाने ग्रामीण नहीं कर रहे लॉकडाउन की पालना, अब होगी सख्त कार्रवाई

100 स्कैनर खरीदेगा चिकित्सा विभाग-

जानकारी के अनुसार जिले में पहले 75 स्कैनर थे, जो आबादी के हिसाब से कम थे. ऐसे में जिला कलेक्टर ने अलग अलग मंद से थर्मल स्कैनर खरीदने के आदेश दिए है. इसमें 100 थर्मल स्कैनर चिकित्सा विभाग खरीदेगा. जबकि 150 स्कैनर जिला प्रशासन और भामाशाहों की मदद से खरीदे जाएंगे.

20 लाख की आबादी है जालोर की-

जिले में बीस लाख से ज्यादा की आबादी है. जिसमें से 11 लाख 18 हजार 977 से ज्यादा लोगों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है. करीबन 9 लाख लोगों की स्क्रिनिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details