जालोर. भारतमाला परियोजना के तहत चितलवाना में बने NH 925 ए के निर्माण के दौरान 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी अगड़ावा गांव में बनाई गई. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. अब जल्द ही इस हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन उतारने का ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
भारतमाला परियोजना के तहत बने नेशनल हाइवे पर सेना के जवानों के आवागमन को देखते हुए नेशनल हाइवे अथॉरटी (National Highway Authority) ने अगड़ावा गांव में हवाई पट्टी का निर्माण किया है. जीएचवी कंपनी की ओर से बनाई गई हवाई पट्टी पर अब 25 से 27 जून तक फाइटर प्लेन उतारने का ट्रायल किया जाएगा.
एयरफोर्स और सेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर लिया है. कुछ तकनीकी खामियां बताई गई थी, उसको भी दूर कर लिया गया है. अब आने वाले दिनों में हवाई पट्टी पर ट्रायल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.गजब की कारीगरी! दो MM का लकड़ी चम्मच और उससे भी छोटा कप...देखने के लिए लेना पड़ेगा लेंस का सहारा