भीनमाल (जालोर). राज्य सरकार की मंशानुसार किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद उपलब्ध करवाने के लिए कृषि अधिकारियों की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा गांव में खाद बीज की दुकानों पर दबिश देकर नमूने लिए हैं. इस दौरान दुकानों के संचालन को लेकर कमियां पाए जाने पर हाथों हाथ नोटिस भी थमाएं गए. कृषि विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक वालाराम सोंलकी, कृषि अधिकारी डॉ. रामलाल कुमावत और कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. प्रेमचंद वर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग की टीम ने धुबंड़िया और बागोड़ा सहित आसपास के गांवों में संचालित करीब एक दर्जन से अधिक खाद-बीज की दुकान पर दबिंश दी गई.
इस दौरान खाद-बीज की गुणवत्ता और अंकितदर को भी परखा गया है. संदेह के आधार पर कई दुकानों से खाद और बीज के नमूने भी लिए गए हैं. दुकान संचालन में विभागीय नियमों की अवहेलना पाएं जाने पर नोटिस भी थमाएं गए हैं. ज्ञात रहे कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के अधीनस्थ भीनमाल शहर, धुबंड़िया, बागोड़ा, नरसाणा, रामसीन, मोदरान, मोरसीम, बाली और सेवड़ी सहित दर्जनभर गांवो में खाद बीज की दुकानें हैं, जिसमें से कई दुकानों का संचालन बिना लाइसेंस गैर कानूनी रूप से हो रहा है.