जालोर.जिला मुख्यालय से आहोर जोधपुर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर लेटा रेलवे क्रोसिंग फाटक पर आरओबी के लिए 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अब 19 अप्रैल तक टेंडर जमा होंगे और 20 अप्रैल को टेंडर खोले जाएंगे. वहीं टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 महीने में कार्य शुरू हो जाएगा.
बता दें कि जिला मुख्यालय से जोधपुर वाया आहोर होकर जाने वाले सड़क मार्ग पर लेटा रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर पिछले लंबे समय से आरओबी बनाने की मांग उठ रही थी. जिसके बाद इस आरओबी को लेकर कई बार भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से घोषणा की गई लेकिन आरओबी नहीं बन पाया था.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की
ऐसे में पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा था कि चुनाव जीतने के बाद जालोर शहर का आरओबी बनाएंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद भी दो साल तक मामला अटका हुआ रहा. वहीं अब जाकर इस आरओबी की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है. इस वित्तीय स्वीकृति के बावजूद टेंडर में भी लगातार देरी हो रही थी, वहीं 15 अप्रैल को टेंडर होने थे लेकिन निर्देशों में आंशिक बदलाव कर दिया गया. जिसके कारण 15 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया टल गई, जिससे जालोर शहर वासियों में मायूसी छा गई.