जालोर.जिले में मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई. इस दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस देवल ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जालोर खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ओड़वाड़ा, उप स्वास्थ्य केन्द्र भागली, देवकी और दीगांव में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया.
पढ़ें-जालोर: 'मोहल्ले की बेटियां' कार्यक्रम के जरिए सिखाया जा रहा महिलाओं का सम्मान करना
इस कार्यक्रम के दौरान किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही वाद- विवाद, चित्रकला, मेंहदी, खेलकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वस्थ्य जीवन शैली के बारे में जागरूक किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया.
उप स्वास्थ्य केन्द्र दीगांव में कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक उगम सिंह राजपुरोहित ने उपस्थित किशोर-किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पीयर एज्युकेटर कार्यक्रम, महावारी स्वच्छता आदि के बारे जानकारी दी. डॉ. सांवलाराम ने एनिमिया, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, चोट दुर्घटना, हिंसा और नशाखोरी से बचाव की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान एएनएम, पीएचएस, आशा और ग्रामीण उपस्थित रहे.