राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जालोर के भीनमाल में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कर रहे घरों में रहने की अपील - कोविड 19

लॉकडाउन चलते जालोर के भीनमाल में प्रशासनिक अधिकारी अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र की हर गली-मोहल्लों में जाकर जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पेट्रोल पंप और निजी वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

Lockdown in Jalore, भीनमाल में लॉकडाउन
जालोर के भीनमाल में अधिकारी कर रहे घरों में रहने की अपील

By

Published : Mar 25, 2020, 11:15 AM IST

भीनमाल (जालोर).देश में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन और धारा 144 के आदेश दिए हैं. प्रशासनिक अधिकारी अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र की हर गली-मोहल्लों में जाकर जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक सभी उड़ानें बंद, कार्गो विमानों का संचालन रहेगा चालू

वहीं, भीनमाल शहर में प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप और निजी वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. प्रशासन की ओर से लोगों को अपील की जा रही है. प्रशासन बाहर नहीं निकलने को लेकर काफी सख्त दिखाई दे रहा है.

जालोर के भीनमाल में अधिकारी कर रहे घरों में रहने की अपील
प्रवासियों से भी जहां हैं, वहां रहने की अपीलप्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रवासियों को जहां हैं, वहां रहने की हिदायत दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान से हजारों की संख्या में प्रवासी कई राज्यों में व्यवसाय करते हैं. कोरोना के प्रकोप के चलते वो राजस्थान की ओर लौट रहे हैं, जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से उन्हें गुजारिश की जा रही है कि आप जहां हैं, वहां अपने परिवार को सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details