भीनमाल (जालोर).देश में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन और धारा 144 के आदेश दिए हैं. प्रशासनिक अधिकारी अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र की हर गली-मोहल्लों में जाकर जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन: जालोर के भीनमाल में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कर रहे घरों में रहने की अपील - कोविड 19
लॉकडाउन चलते जालोर के भीनमाल में प्रशासनिक अधिकारी अपने काफिलों के साथ नगर पालिका क्षेत्र की हर गली-मोहल्लों में जाकर जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पेट्रोल पंप और निजी वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
जालोर के भीनमाल में अधिकारी कर रहे घरों में रहने की अपील
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक सभी उड़ानें बंद, कार्गो विमानों का संचालन रहेगा चालू
वहीं, भीनमाल शहर में प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप और निजी वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है. प्रशासन की ओर से लोगों को अपील की जा रही है. प्रशासन बाहर नहीं निकलने को लेकर काफी सख्त दिखाई दे रहा है.