राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप - भीनमाल में मिलावटखोरों पर कार्रवाई

भीनमाल में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत मिलावटखोरों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान क्षेत्र में 50 किलो से ज्यादा मावा नष्ट किया गया है. साथ ही कामधेनु ऑयल मिल पर अनियमितताएं पाए जाने पर मिल को सील किया गया है. वहीं इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में मिलावटखोरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Bhinmal news, Action on adulteration food, War for Pure campaign
भीनमाल में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई

By

Published : Oct 28, 2020, 12:08 PM IST

भीनमाल (जालोर). मिलावटखोरों के खिलाफ राज्य सरकार के 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान से मिलावट का कारोबार करने वालों में अफरातफरी मची हुई है. अधिकारियों द्वारा सैंपल लिए जाने की सूचना मिलने पर मिलावट का कारोबार करने वाले दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग रहे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की है. इससे बाजारों में हडकंप मच गया है. कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए है. प्रशासन ने दल बनाकर शहर के रिकों एरिया, मुख्य बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर दुकानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए हैं.

यह भी पढ़ें-अजमेरः मरीज की मौत पर हुआ अस्पताल में हंगामा, ऑक्सीजन की कमी का लगाया आरोप

इस दौरान दुकानदारों को प्रशासन के आने की भनक लगते ही लोग अपनी दुकानें बंद कर चले गए. टीम ने मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण कर सांवरिया मिष्ठान भण्डार से 47.500, कृष्णा स्वीट होम से 8 किलो और श्याम मिठाई से 6 किलो मावा जब्त कर नष्ट करवाया है. कार्रवाई में एसडीएम ओमप्रकाश, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल, तहसीलदार रामसिंह राव, एफएसओ प्रेमचंद शर्मा, पुलिस निरीक्षक दुलीचंद, रसद इस्पेक्टर प्रदीप परिहार और नायब तहसीलदार चन्द्रप्रकाश सैन मौजूद रहे.

ऑयल मिल सील

एसडीएम ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत दल बनाकर शहर के रीको इण्डस्ट्रीज में कामधेनु ऑयल मिल पर अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया है. यहां पर मिल का फूड लाइसेंस 3 अक्टूबर 2019 को अवधि पार हो चुका था. इसके अलावा निरीक्षण के समय मिल पर निर्मित्त तेल के पीपे पर मैन्युफेक्चरिंग डेट और दर अंकित नहीं थी. ऐसे में मिल को सील कर तेल को जब्त किया गया है. साथ ही इस दौरान पांच और मिल का निरीक्षण कर सैम्पल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details