रानीवाड़ा (जालोर). जिले में अब तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रानीवाड़ा तहसील के धानोल में गुजरात के पालनपुर से एक प्रवासी प्रशासन के चुपके-चुपके घर पहुंच गया, प्रवासी के घर पहुंचने की जानकारी पड़ोसियों को मिली तो पड़ोसियों ने तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दे दी.
क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया जिस पर धानोल ग्राम पंचायत के कार्यवाहक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसीराम और सरपंच प्रतिनिधि गणपतलाल कोली मौके पर पहुंचकर प्रवासी राजेश कुमार कोली को ग्राम पंचायत भवन में ले गए. ग्राम पंचायत भवन पर प्रवासी को लाने के बाद उसकी सूचना उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को दी गई.
पढ़ेंःअंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने तुरंत 108 एंबुलेंस को वहां भेजा और प्रवासी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. प्रवासी राजेश कुमार कोली ने बताया कि गुजरात के पालनपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करता हूं, अस्पताल बंद होने पर घर आ गया, उसने बताया कि अस्पताल में मेरे स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है.
वहीं ग्राम पंचायत धानोल के कार्यवाहक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसीराम ने बताया कि हमें धानोल में गुजरात से एक प्रवासी आने की सूचना मिली तो कंट्रोल रूम में तैनात सभी कार्मिक और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर प्रवासी को ग्राम पंचायत भवन लाया गया. साथ ही इसकी जानकारी रानीवाड़ा अधिकारी को दी गई. जिस पर उपखंड अधिकारी ने 108 एंबुलेंस को मौके पर भेजकर प्रवासी राजेश कुमार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.