राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः गुजरात से अपने घर आया शख्स, प्रशासन ने भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर - ग्राम पंचायत धानोल

जालोर जिला अभी तक कोरोना वायरस से सुरक्षित है. तो वहीं रानीवाड़ा तहसील के धानोल में गुजरात के पालनपुर से एक प्रवासी प्रशासन के चुपके-चुपके घर पहुंच गया. प्रवासी के घर पहुंचने की जानकारी पड़ोसियों ने प्रशासन को दी, जिसपर पर प्रशासन ने उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा है.

raniwara news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  रानीवाड़ा में प्रवासी पहुंचा,  जालोर कोरोना से सुरक्षित,  ग्राम पंचायत धानोल, Quarantine Center in jalore
क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया

By

Published : Apr 16, 2020, 1:16 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में अब तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रानीवाड़ा तहसील के धानोल में गुजरात के पालनपुर से एक प्रवासी प्रशासन के चुपके-चुपके घर पहुंच गया, प्रवासी के घर पहुंचने की जानकारी पड़ोसियों को मिली तो पड़ोसियों ने तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दे दी.

क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया

जिस पर धानोल ग्राम पंचायत के कार्यवाहक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसीराम और सरपंच प्रतिनिधि गणपतलाल कोली मौके पर पहुंचकर प्रवासी राजेश कुमार कोली को ग्राम पंचायत भवन में ले गए. ग्राम पंचायत भवन पर प्रवासी को लाने के बाद उसकी सूचना उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को दी गई.

पढ़ेंःअंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने तुरंत 108 एंबुलेंस को वहां भेजा और प्रवासी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. प्रवासी राजेश कुमार कोली ने बताया कि गुजरात के पालनपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करता हूं, अस्पताल बंद होने पर घर आ गया, उसने बताया कि अस्पताल में मेरे स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है.

वहीं ग्राम पंचायत धानोल के कार्यवाहक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसीराम ने बताया कि हमें धानोल में गुजरात से एक प्रवासी आने की सूचना मिली तो कंट्रोल रूम में तैनात सभी कार्मिक और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर प्रवासी को ग्राम पंचायत भवन लाया गया. साथ ही इसकी जानकारी रानीवाड़ा अधिकारी को दी गई. जिस पर उपखंड अधिकारी ने 108 एंबुलेंस को मौके पर भेजकर प्रवासी राजेश कुमार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details