राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में मनमर्जी से घूम रहा था प्रवासी, प्रशासन ने 28 दिनों के लिए किया क्वॉरेंटाइन - प्रशासन ने प्रवासी को किया क्वॉरेंटाइन

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र में अहमदाबाद से आए एक प्रवासी मनमर्जी से घूम रहा था और प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना कर रहा था, जिस पर प्रशासन ने उसे 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा दिया है.

jalore news, quarantines migrant, corona virus
रानीवाड़ा में प्रशासन ने प्रवासी को 28 दिनों के लिए किया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 13, 2020, 2:29 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में अहमदाबाद से आए एक प्रवासी की ओर से प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना करने पर उसे 28 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र हाई रिस्क जोन पर है. यह सीधे तौर पर गुजरात सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है.

रानीवाड़ा में प्रशासन ने प्रवासी को 28 दिनों के लिए किया क्वॉरेंटाइन

फिलहाल गुजरात सीमा सील है. इससे पहले काफी तादाद में यहां पर प्रवासी पहुंच चुके थे, जिनमें से अधिकतर प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. अहमदाबाद से रानीवाड़ा में आए अरविंद कुमार सोनी को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. पूर्व में यह व्यक्ति यहां पहुंचा तो उसे होम आइसोलेशन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी अरविंद कुमार सोनी ने निर्देशों की अवहेलना करते हुए तथ्य छुपाए और बाहर घूमता हुए पाए गए.

यह भी पढ़ें-जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55

सूचना मिलने पर रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा और ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार खत्री पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर उसको पकड़ कर 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details