रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्र में अहमदाबाद से आए एक प्रवासी की ओर से प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना करने पर उसे 28 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र हाई रिस्क जोन पर है. यह सीधे तौर पर गुजरात सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है.
फिलहाल गुजरात सीमा सील है. इससे पहले काफी तादाद में यहां पर प्रवासी पहुंच चुके थे, जिनमें से अधिकतर प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. अहमदाबाद से रानीवाड़ा में आए अरविंद कुमार सोनी को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. पूर्व में यह व्यक्ति यहां पहुंचा तो उसे होम आइसोलेशन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी अरविंद कुमार सोनी ने निर्देशों की अवहेलना करते हुए तथ्य छुपाए और बाहर घूमता हुए पाए गए.