रानीवाड़ा (जालोर).कोरोना वायरस को लेकर रानीवाड़ा शहर पूरी तरह से लॉकडाउन है, वहीं प्रशासन और पुलिस ने लगातार आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने और घरों में रहने के संदेश के साथ शुक्रवार को रानीवाड़ा शहर में पुलिस और प्रशासन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई.
इस दौरान शहरवासियों ने पुष्प वर्षा से प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का जगह-जगह स्वागत किया. यह रैली रानीवाड़ा पुलिस थाने से रवाना होकर, गरबाचौक, मेन बाजार, बड़गांव रोड़, सांचौर रेलवे फाटक, भीनमाल रेलवे फाटक, पंचायत समिति के आगे होकर वापस पुलिस थाना में पहुंची. रैली के दौरान पुलिसकर्मियाें ने लोगों को घरों में रहने का संदेश दिया.
ये पढ़ें:आखिर ये आस और उम्मीद कब तक...? साहब कई दिनों से चूल्हे भी नहीं जले