राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर नगर परिषद में आयुक्त, भीनमाल नगरपालिका में EO पद का चार्ज अतिरिक्त में SDM को दिया - Bhinmal EO Shikesh Kankaria

जालोर आयुक्त जगदीश खिंचड़ और भीनमाल ईओ शिकेश कांकरिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद ये दोनों पद खाली थे. अब निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने जालोर नगर परिषद में उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर और भीनमाल नगर पालिका में उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को अतिरिक्त पद का कार्य करने का आदेश जारी किया है.

Jalore Municipal Council, जालोर की खबर
आयुक्त और ईओ पद का चार्ज एसडीएम को दिया

By

Published : Feb 15, 2020, 11:24 PM IST

जालोर. नगर परिषद के भूमि शाखा में आगजनी के मामले में गिरफ्तार जालोर आयुक्त जगदीश खिंचड़ और भीनमाल ईओ शिकेश कांकरिया गिरफ्तार होने के बाद स्वायत्त शासन विभाग की डीएलबी शाखा ने उनको निलंबित करने का आदेश कर दिया था. ऐसे में उनके रिक्त पदों पर स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्जवल राठौड़ ने जालोर नगर परिषद में उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर और भीनमाल नगर पालिका में उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को अतिरिक्त पद का कार्य करने का आदेश जारी किया है.

आयुक्त और ईओ पद का चार्ज एसडीएम को दिया

पढ़ें- Special : रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ जालोर महोत्सव का आगाज, देश ही नहीं विदेश में भी बढ़ा जालोर का मान

19 जनवरी को भूमि शाखा में आगजनी की वारदात से दस्तावेज जलाने के मामले में तत्कालीन आयुक्त और भीनमाल ईओ शिकेश कांकरिया, जालोर नगर परिषद आयुक्त जगदीश खिंचड़ को गिरफ्तार किया था. 48 घण्टों से ज्यादा समय तक हिरासत में रहने के कारण इनको निलंबित कर दिया था. जिसके बाद दोनों जगहों पर एक साथ पद रिक्त हो गए थे. इसके चलते शहर के विकास कार्य बाधित हो रहे थे.

14 फरवरी को होनी थी बैठक

नगर परिषद की शुक्रवार को बजट और कमेटियों के गठन को लेकर बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन आयुक्त की गिरफ्तारी हो गई. ऐसे में अन्य किसी का आदेश नहीं करने के कारण इस महत्वपूर्ण बैठक को स्थगित करना पड़ा था, लेकिन अब दोनों जगह अधिकारियों के आदेश होने के बाद अब रुके हुए विकास कार्य वापस गति पकड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details