जालोर. जो लोग अपने निजी वाहनों पर स्वयं की जाति सहित कुछ भी अनावश्यक लिखवाते हैं अब सावधान हो जाए, क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कानून लागू कर रही है. इसके लिए राजस्थान पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर सभी रेंज आईजी और जिले के पुलिस अधीक्षक को यह नियम लागू करने के आदेश दिए है.
इस आदेश के बाद जिले में भी पुलिस ने सख्ती से नया नियम लागू कर दिया है. एडिशनल एसपी बींजाराम मीणा ने बताया कि मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद जिले में भी यह नियम लागू कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों का पालन करते हुए जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक ने भी जिले में सख्ती से कानून जारी करने के लिए सभी थानों को निर्देश दे दिए हैं.